posted on : सितम्बर 25, 2022 5:06 अपराह्न
कोटद्वार। वार्ड नंबर 37, पश्चिमी झंडीचौड के श्री विश्वकर्मा सामुदायिक भवन में पार्षद सुखपाल शाह ने 30 से अधिक गरीब आवास हीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए । पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म 2019-20 में गरीब परिवारों के आवास हेतु भरे गए थे जिसमें सितंबर 2021 में गरीब परिवारों को आवास के लिए दो किस्त के रूप में 80 हजार रुपए लाभार्थियों के खाते में आए थे लेकिन उसके बाद उनके खाते में तीसरी, चौथी और पांचवी किस्त नहीं पहुंची जिससे लगभग सभी लाभार्थियों ने दीवाल तो खड़ी कर दी मगर छत नहीं डाल पाए हैं । कई परिवार लगातार बरसात के कारण पॉलिथीन पन्नी के नीचे रहने को मजबूर हैं इसके लिए नगर निगम ने भी समय-समय पर शासन को कई पत्राचार किए मगर अभी तक इन परिवारों को शेष तीन किस्त के रूप में 1 लाख 20 हजार रुपए नहीं मिले जबकि माननीय मुख्यमंत्री को पार्षद ने पत्राचार किया किंतु उसमें भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है । कई लोगों ने तो अपने घास फूस की झोपड़ी को तोड़कर नया आवास बनाना शुरू किया था मगर एक साल बीत जाने के बाद भी इन परिवारों को पीएम आवास का पैसा नहीं पहुंचा है । पार्षद सुखपाल शाह ने शासन प्रशासन से अनुरोध किया कि शीघ्र ही कोटद्वार नगर निगम के पीएम आवास योजना की किस्त को लाभार्थियों के खाते में शीघ्र भेजें।


