posted on : सितम्बर 25, 2022 3:14 अपराह्न
कोटद्वार । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी व समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने कोटद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शारीरिक रूप से दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंगों एवं उपकरणों के वितरण सहित क्षय रोगीयों को किट वितरित की ।
रविवार को बालासौड स्थित एक रिजॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री के पहली बार कोटद्वार पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित दिव्यांग जनों को व्हील चेयर, बैसाखी, वॉकर, छड़ी, कान की मशीन सहित अन्य उपकरण मुफ्त में वितरित किए गए । वहीं क्षय रोग से ग्रसित रोगियों को दवाई की किट भी वितरित की गई । इस दौरान प्रदेश की बेटी अंकिता भंडारी की आत्मा की शांति के लिए कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रख कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ।
इस अवसर पर युवाओं एवं क्षेत्रवासियों ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधानसभा भर्ती प्रकरण पर नियम विरुद्ध भर्तियों को रद्द करने के फैसले की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया । समाज कल्याण मंत्री ने भी विधानसभा अध्यक्ष के इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए युवाओं के लिए एक कारगर कदम बताया । इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अंकिता भंडारी निर्मम हत्याकांड पर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाए जाने की बात कही । उन्होंने अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों को पूर्ण रूप से सहयोग करने की बात कही ।साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में जहां-जहां भी राजस्व पुलिस व्यवस्था है उसे समाप्त कर रेगुलर पुलिस को जिम्मेदारी देकर चौकी एवं थाने स्थापित किया जाना अति आवश्यक है । कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पूरे देश में सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है ।कहा कि आज देश प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है । विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगों के प्रति समाज का व्यवहार संवेदनशील होना चाहिए। दिव्यांग हमारे दया या करुणा के पात्र नहीं, बल्कि कर्तव्य के पात्र होने चाहिए । इनका लालन-पालन केवल परिवार की जिम्मेदारी न होकर समाज, राज्य की जिम्मेदारी होनी चाहिए । कहा कि दिव्यांगजनों ने इसे चुनौती मानते हुए हार नहीं बल्कि इसको मात लेकर विलक्षण प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री चंदनराम दास ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि समाज कल्याण की कई योजनाओं के माध्यम से प्रदेश का वंचित वर्ग लाभान्वित हो रहा है । कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य विभिन्न योजनाओं के माध्यम से वंचित वर्ग को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का है । बताया कि वृद्धावस्था पेंशन में बीस वर्ष के पुत्र वाला नियम निरस्त कर दिया है । इस अवसर पर राज्य मंत्री राजेंद्र अंडथ्वाल, सुमन कोटनाला, जंग बहादुर, योगम्बर बिष्ट, वीरेंद्र रावत, ऋषि कंडवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।


