posted on : सितम्बर 24, 2022 4:39 अपराह्न
कल्जीखाल । राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. केबी श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम, शैक्षिक कार्यक्रम, सफाई अभियान आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। डॉ. निशा चौहान ने कहा कि राष्टीय सेवा योजना के द्वारा विभिन्न जागरूकता रैली आयोजित की जायेंगी। डॉ. बबलू कुमार एवं डॉ. नीलम ने राष्ट्रीय सेवा योजना की खूबियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मीनाक्षी, गरिमा, किरण पटवाल, मानसी, प्रियांशी सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


