posted on : सितम्बर 23, 2022 2:25 अपराह्न
टिहरी : स्टेट मिलेट मिशन योजना 2022 के अन्तर्गत खरीफ सत्र 2022-23 में उत्तराखण्ड राज्य की शीर्ष सहकारी संस्था उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ लि. देहरादून द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के कृषकों से मंडुआ, झंगोरा व अन्य उत्पादों का क्रय कर उनको उनकी उपज का उचित मूल्य प्रदान कराया जा रहा है।
इस आशय की जानकारी देते हुए सहायक निबन्धक, सहकारिता, नरेन्द्रनगर नई टिहरी सुभाष गहतोड़ी ने बताया कि मंडुआ, झंगोरा व अन्य उत्पादों के क्रय हेतु जनपद में अधिक से अधिक क्रय केन्द्र खोले जाने व उसके प्रचार-प्रसार हेतु समस्त सहायक विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में खरीद नीति वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत पलायन रोकने, किसानों की आय को दुगुना करने उनको उपज का उचित मूल्य दिलाने व कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कृषक उत्पादों मंडुआ झंगोरा व अन्य की खरीद सहकारी संस्थाओं के क्रय केन्द्र के माध्यम से सीधे किसानों से किया जाना है।
इस आशय की जानकारी देते हुए सहायक निबन्धक, सहकारिता, नरेन्द्रनगर नई टिहरी सुभाष गहतोड़ी ने बताया कि मंडुआ, झंगोरा व अन्य उत्पादों के क्रय हेतु जनपद में अधिक से अधिक क्रय केन्द्र खोले जाने व उसके प्रचार-प्रसार हेतु समस्त सहायक विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में खरीद नीति वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत पलायन रोकने, किसानों की आय को दुगुना करने उनको उपज का उचित मूल्य दिलाने व कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कृषक उत्पादों मंडुआ झंगोरा व अन्य की खरीद सहकारी संस्थाओं के क्रय केन्द्र के माध्यम से सीधे किसानों से किया जाना है।
इस योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ लि. देहरादून द्वारा अधिक से अधिक कृषकों को उनके पर्वतीय उत्पादों का उचित मूल्य दिलाया जा सके। उत्पादों की खरीद हेतु क्रय केन्द्रों का चयन जिला प्रबन्धक यू.सी.एफ. एवं जिला सहायक निबन्धक, सहकारी समितियां उत्तराखण्ड द्वारा किया जायेगा। ऐसी समितियां जिनका नियमित रूप से व्यवसाय चल रहा है, प्रतिवर्ष ऑडिट हो रहा हो वे क्रय केन्द्र खोल सकती है तथा क्रय केन्द्र के रूप में कार्य करने से पूर्व सहकारी संस्थाओं को लाईसेन्स/पंजीकरण अन्य औपचारिकताये पूर्ण करनी होगी अन्यथा की स्थिति समिति/क्रय केन्द्र उत्तरदायी रहेगे।
उन्होंने बताया कि जनपद टिहरी द्वारा मिलेट मिशन योजना के तहत मंडुआ झंगौरा, सोयाबीन, चौलाई व अन्य उत्पादों की खरीद हेतु क्रय केन्द्र विकासखण्ड नरेन्द्रनगर व भिलंगना के अन्तर्गत 03 क्रय केन्द्र खोले गये है। इसके अतिरिक्त विकास खण्ड भिलगंना एवं प्रतापनगर के अन्तर्गत सहकारी समितियों में 04 क्रय केन्द्र खोले जाने हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुए है। अन्य विकास खण्डों से भी प्रस्ताव मागे गये है। अधिक जानकारी के लिए जिला सहायक निबन्धक कार्यालय, सहकारिता, नरेन्द्रनगर नई टिहरी में सम्पर्क किया जा सकता है।


