posted on : सितम्बर 22, 2022 2:19 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): पुलिस अधीक्षक अपर्णा यदुवंशी उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में आमजन को जागरुक करने के उद्देश्य से उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनजागरुकता अभियान के तहत आज निरीक्षक यातायात, राजेंद्र नाथ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा संस्कृत महाविद्यालय जनपद उत्तरकाशी में पुलिस की पाठशाला आयोजित की गयी। छात्रों को यातायात नियमों (दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी न बैठाने, हेलमेट का प्रयोग करने, बाईक स्टंटबाजी न करने, ओवर स्पीड में वाहन न चलाने आदि) व ‘उत्तराखंड पुलिस एप्प’ के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया। छात्रों व महाविद्यालय प्रशासन को गुड सेमेरिटन( सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाला नेक व्यक्ति) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुये बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद को सभी लोग आगे आयें। आपकी सजगता से किसी की जान बच सकती है किसी घर का दीपक बुझने से बच सकता है। सड़क दुर्घटना में घायल की मदद करने पर आपसे अनावश्यक बयानबाजी नहीं की जायेगी, न ही आपको अनावश्यक कोर्ट कचहरी व पुलिस के चक्कर में डाला जायेगा, बल्कि इस नेक कार्य हेतु पुलिस द्वारा आपको सम्मानित किया जायेगा।


