posted on : सितम्बर 21, 2022 5:22 अपराह्न
लैंसडौन । भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में राष्ट्रीय सेवा योजना में पंजीकृत छात्र छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका विषय राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व एवं उद्देश्य रखा गया । कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी डॉ डीसी मिश्रा व सह प्रभारी गुंजन आर्य ने किया । निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । अन्त में प्रभारी प्राचार्य प्रो एसपी मधवाल ने छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति प्रेरित किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे ।


