posted on : सितम्बर 19, 2022 5:47 अपराह्न
द्वारीखाल । सोमवार को अध्ययन सामग्री वितरण के दूसरे दिन ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा, भोले महाराज एवं माता मंगला जी के सहयोग से विकासखण्ड के सीआरसी ठंठोली, किन्सुर एवं खरीक के विद्यालयों में सभी छात्र छात्राओं एवं सीआरसी डाबर में विद्यालयों के छात्रों को अध्ययन सामग्री वितरित की । राइका सिलोगी एवं राइका देवीखेत के कार्यक्रमों मे राणा ने कहा कि मैं शुरू से ही शिक्षा के प्राति जागरूक रहा हूॅ आज भी श्रद्धेय माता मंगला एवं भोले महाराज के सहयोग से विकासखण्ड में छात्र छात्राओं को अध्ययन सामग्री का वितरण किया गया। सोमवार को राइका सिलोगी में 920 छात्र छात्राओं और राइका देवीखेत में 355 छात्र छात्राओं को अध्ययन सामग्री दी गई। मैंने गतवर्ष विधानसभा यमकेश्वर के 1500 बच्चों को गोद लिया था और मैं आगे भी इसी प्रकार जनहित के कार्य करता रहूॅगा, मैं भोले महाराज एवं माता मंगला का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं।
उन्होने मेरे विकासखण्ड को अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई है। प्रधान गूम कुलदीप सिंह बिष्ट ने कहा कि राणा जी द्वारा कराये गए विकास कार्य सराहनीय है। उन्होने हर जगह बस स्टॉप एवं जगह जगह बैंचे लगाकर एक सराहनीय कार्य किया है । विकासखण्ड में भव्य सभागार का निर्माण किया है इसीलिए उनको विकास पुरूष कहा जाता है ।राइका सिलोगी के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने राइका सिलोगी आगमन पर प्रमुख का हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक वीके सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसा विकासपुरूष मिलना असंभव है,जो कि अपने विकासखण्ड के अन्तर्गत सभी अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित करते है साथ ही विकासखण्ड को विकास की अग्रिम पंक्ति में लाकर खडा़ किया है।


