posted on : सितम्बर 19, 2022 5:26 अपराह्न
कोटद्वार । कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा परियोजना के अंतर्गत बीएफएसी किसान सूचना केंद्र कोटद्वार में किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुखपाल शाह की अध्यक्षता में किसानों की बैठक हुई जिसमें कृषि विभाग के ब्लॉक दुगड्डा प्रभारी ओमनाथ व बीटीएम शशि मोहन बिंजोला ने कृषि विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा समिति में कई प्रस्ताव पर चर्चा हुई । जिसमें कृषि उद्यान पशुपालन पुरस्कार, प्रदर्शनी कार्यक्रम पर चर्चा भ्रमण कार्यक्रम, स्वयं सहायता समूह, ईकेवाईसी, केसीसी कार्ड पर चर्चा हुई तथा किसानों के हित के लिए कई प्रस्ताव समिति ने पास किए ।
इस अवसर पर ओमनाथ ने कहा कि सरकार की ओर से 50 से 80 प्रतिशत तक किसानों को कृषि यंत्र दिए जा रहे हैं । इस अवसर पर किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुखपाल शाह ने किसानों से कहा कि सभी सरकार से संचालित योजनाओं का कृषक लाभ उठाएं व 30 सितंबर से पहले पहले पीएम किसान सम्मान निधि का ईकेवाईसी जरूर करवा लें । इस अवसर पर रेशम विभाग से गिरीश चंद ने भी विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर प्रगतिशील कृषक प्रेम सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह पंवार, नयन सिंह बिष्ट, लवकिशोर शर्मा, ओमचंद आर्य, जगमोहन सिंह, इंद्रजीत, राजेश्वरी देवी, शोभा देवी, माया देवी, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष चंद्रमोहन, राजेंद्र सिंह चौहान, गोविंद सिंह आदि बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे ।


