posted on : सितम्बर 19, 2022 5:25 अपराह्न
सतपुली । नगर पंचायत सतपुली में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड सरकार की पहल पर संवाद आर्ट ग्रुप पौड़ी के दीपक कुमार के नेतृत्व में कलाकारों ने सतपुली बाजार में डेंगू की रोकथाम और उसके निदान को लेकर नुक्कड़ नाटक और जनगीतों के माध्यम से सतपुली निवासियों को जागरूक किया । कलाकारों ने सतपुली बाजार के विभिन्न स्थानों में नुक्कड़ नाटक और जनगीतों को लेकर डेंगू को लेकर घर के आस पास पानी जमा न होने देने और बुखार आने पर अस्पताल में जांच करवाने की सलाह दी । दल में सोनाली, प्राची, सुधांशु, विजय, दीपक मनोज आदि कलाकार मौजूद रहे ।


