posted on : सितम्बर 19, 2022 5:24 अपराह्न
सतपुली । नजीबाबाद से पौड़ी जा रही बोलेरो पिकअप राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर सतपुली के नजदीक राजकीय इंटर कॉलेज के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें चालक सहित 3 लोग सवार थे । सोमवार को एक वाहन बोलोरो पिकअप सतपुली के पास राजकीय इंटर कालेज सतपुली वाले मोड़ पर पलट गई । गनीमत यह रही कि वाहन सडक पर ही पलटा, यदि सडक से नीचे गिरता तो वाहन इंटर कालेज के मैदान में आकर रूकता, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था । वाहन में सवार चालक शमशाद को हल्की फुल्की खरोच आई, बाकी अन्य सवारी सही सलामत रही । गाड़ी पलटने की सूचना पाते ही मौके पर स्थानीय युवक मदद के लिए पहुंचे । गाड़ी में सेब की पेटियां भरी हुई थी ।
गाड़ी गिरने की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह ने पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने वाहन में सवार चालक और यात्रियों को बाहर निकाल लिया था । थानाध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि वाहन में सवार चालक शमशाद पुत्र जमानुद्दीन, निवासी नजीबाबाद, वाहन स्वामी मोबिन पुत्र इमामुद्दीन, निवासी नजीबाबाद तथा सेब मालिक मो. अमन पुत्र मो. यूनुस किरतपुर जिला बिजनौर के रहने वाले थे । पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से वाहन को सड़क से हटा दिया तथा आवाजाही सुचारू की ।


