posted on : सितम्बर 18, 2022 4:45 अपराह्न
कोटद्वार। स्थानीय राजकीय स्टेडियम में विभिन्न विद्यालयों की जनपदीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता जारी है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन बालक व बालिका वॉलीबॉल में रिखणीखाल ने बाजी मारी । स्थानीय राजकीय स्टेडियम में विभिन्न विद्यालयों की जनपदीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता जारी है।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन रविवार को स्थल संयोजक रवींद्र सिंह रावत की उपस्थिति में कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच खेले गए। फाइनल मैचों में अंडर 17 बालक कबड्डी में दुगड्डा पहले, रिखणीखाल दूसरे और पौड़ी तीसरे स्थान पर रहा। इसी वर्ग की बालिका कबड्डी में थलीसैण प्रथम, नैनीडांडा द्वितीय और दुगड्डा तृतीय स्थान पर रहा। अंडर 14 बालक कबड्डी में नैनीडांडा प्रथम, यमकेश्वर द्वितीय और रिखणीखाल तृतीय स्थान पर रहा। इसी वर्ग की बालिका कबड्डी में एकेश्वर प्रथम,यमकेश्वर द्वितीय और थलीसैण तृतीय स्थान पर रहा।
अंडर 14 बालक वॉलीबॉल में रिखणीखाल पहले और एकेश्वर दूसरे स्थान पर रहा। इसी वर्ग की बालिका वॉलीबॉल में रिखणीखाल पहले और एकेश्वर दूसरे स्थान पर रहा। अंडर 19 बालक वर्ग कबड्डी में थलीसैण प्रथम और नैनीडांडा द्वितीय स्थान पर रहा।प्रतियोगिता संपन्न कराने में सुरेश सिंह, जितेंद्र राणा, संजय शर्मा, महेंद्र सिंह, संजीव मोहन, सुनील रावत और राजीव रावत आदि शारीरिक शिक्षकों ने सहयोग दिया।


