कोटद्वार । उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री दीपक नेगी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से छात्र हित को देखते हुए लौट रहे प्रवासियों की निगरानी की डयूटी में लगाये गये प्राथमिक शिक्षकों को मुक्त करने की मांग की है। उन्होने कहा कि इससे छात्रों की ऑनलाईन शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। कोरोना की रोकथाम के लिए जारी लॉकाडाउन में सभी प्रकार शिक्षण संस्थान बंद पड़े है। छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षकों को आदेशित किया गया है कि वह घरों में रहकर ही छात्रों को ऑनलाइन शिक्षण कार्य करवाये । विभाग द्वारा ऑनलाईन शिक्षण के लिए समूचित व्यवस्था न किये जाने के बावजूद शिक्षक अपने बखूबी अपने कत्तव्यों का निर्वहन कर हैं। लेकिन शासन प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए शिक्षकों की डयूटी अपने कार्य स्थल पर अन्य राज्यों से लौट रहे प्रवासियों की देखभाल में लगाई गई है। उन्होने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में दो ही शिक्षक कार्यरत होते है। जिसमें से एक की डयूटी कोरोना सेंटर व दूसरा शिक्षक विभाग की सूचनाओं के आदान प्रदान पर ही लगा रहता है। इस कारण छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
Discussion about this post