कोटद्वार । नगर निगम की महापौर हेमलता नेगी ने कोरोना वाइरस के संक्रमण के बचाव को लेकर नगर निगम के अधिकारियों की आपातकालीन बैठक ली तथा अधिकारियों को गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रत्येक वार्ड में ब्लीचिंग पाउडर का अनिवार्य रूप छिड़काव करने एवं सार्वजनिक स्थानों में सेनेटाइजर का छिड़काव करने के निर्देश दिये।
नगर निगम में आयोजित आपातीकालीन बैठक में सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए महापौर हेमलता नेगी ने कहा कि अब गर्मी का मौसम आ जाने से शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने की संभावना है, जिसके लिए प्रत्येक वार्ड में ब्लीचिंग एवं मच्छरों से निजात पाने के लिए छिड़काव किया जाना बहुत ही आवश्यक है, उन्होंने अधिकारियो को अपनी निगरानी में प्रत्येक वार्ड में जाकर छिडकाव करने की व्यवस्था सुनिश्ति किये जाने के निर्देश दिये, साथ ही लाॅकडाउन की अवधि बढ़ जाने एवं बड़ी संख्या में प्रवासियों के आगमन को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों जिसमें बैंक, स्कूल, रेलवे, बस स्टेशनों सहित भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सेनेटाइजर का नियमित छिड़काव किये जाने के भी निर्देश दिये.
महापौर ने कोरोना काल में सफाई कर्मियों के द्वारा किये गये कार्यो की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में सफाई कर्मचारी अपनी ईमानदारी से स्वच्छता के कार्य में जुटे रहे, जिससे शहर में कोरोना से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी है। उन्होंने शहरवासियों से लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करने की भी अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों के आपसी सामजंस्य एवं सामूहिक प्रयासों से ही कोरोना जैसी घातक महामारी से बचा जा सकता है। उन्होने नगर वासियों से इस संकट की घड़ी में मार्गदर्शन एवं सहयोग करने की भी अपील की है। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त राजेश नैथानी, अंकिता जोशी, सफाई निरीक्षक सुनील चौधरी, सोवेन्द्र चौधरी, जेई अखिलेश खंडूरी, भगवती प्रसाद कबटियाल मौजूद थे।
Discussion about this post