चमोली । पंच केदारों में चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट सोमवार को सुबह पांच बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ खोल दिए गए हैं। लॉकडाउन के कारण पुजारी सहित बीस लोगों को ही मंदिर तक पहुंचने की अनुमति दी गई थी।
समुद्र तल से 2286 मीटर की ऊंचाई पर सुरम्य बुग्यालों के बीच रुद्रनाथ जी का मंदिर स्थित है। रविवार को पनार बुग्याल से रुद्रनाथ की डोली ने रुद्रनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान किया। शाम पांच बजे डोली रुद्रनाथ मंदिर परिसर में पहुंची। सोमवार को सुबह पांच बजे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं। इस बार रुद्रनाथ की पूजा का जिम्मा वेदप्रकाश भट्ट को सौंपा गया है। लॉकडाउन के कारण मंदिर में कोई चहल-पहल नहीं रही। सीमित संख्या में पहुंचे भक्तों ने ही भगवान रुद्रनाथ की पूजा-अर्चना कर कोरोना महामारी संकट को दूर करने की प्रार्थना की। इस मौके देवेंद्र सिंह, विजय भट्ट, राज बहादुर आदि मौजूद थे।
![](https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2024/03/Backup_of_liveskgsocialwhatsapp.jpg)
![](https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2024/03/Backup_of_liveskgsocial.jpg)
![](https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2024/03/liveskgsocial.jpg)
Discussion about this post