चमोली : केदारनाथ वन प्रभाग के चोपता क्षेत्र का धोतीधार नामक तोक इन दिनों थार के झुंडों से गुलजार हो गया है। यहां बड़ी संख्या में थार पहुंच रहे हैं। थारों के झुंड यहां से गुजरने वाली तीर्थयात्रियों ओर पर्यटकों के लिये कौतूहल बने हुए हैं। तीर्थयात्री और पर्यटक यहां रुककर थार की तस्वीरों को अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं। केदारनाथ वन प्रभाग में आमतौर पर कस्तूरा मृग, थार और मोनाल के साथ ही अन्य हिमालयी पक्षी दिखाई देते हैं। ऐसे में ऊखीमठ-गोपेश्वर सड़क के आसपास धोतीधार में थार के झुंड बड़ी संख्या में दिखाई दे रहे हैं। जिससे वन क्षेत्र में थार की संख्या बढने को लेकर विभागीय अधिकारियों में उत्साह है। वहीं सुगम पहुंच में थार के झुंड देखकर तीर्थयात्रियों व पर्यटकों में खुशी का माहौल है।
क्या कहते हैं अधिकारी
वन क्षेत्राधिकारी केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग चमोली आरती मैठाणी ने बताया कि वन प्रभाग के क्षेत्र में हिमालय थार की संख्या में इजाफा हुआ है। ऐसे मेें इन दिनों प्रभाग के आबादी क्षेत्र के आसपास थार दिखाई दे रहे हैं। वन्य जीवों की सुरक्षा को देखते हुए उनकी मौजूदगी वाले स्थानों पर फैंसिंग की गई है। वहीं बोर्ड लगाकर तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को वन्य जीवों को खाद्य पदार्थ न देने और उनसे उचित दूरी बनाये रखने के लिये जागरुक किया जा रहा है।