posted on : अगस्त 19, 2022 3:06 अपराह्न
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी एसएचओ दिनेश कुमार के द्वारा आज डुंडा चौकी में व्यापार मण्डल की मीटिंग ली गई। मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई साथ उनके द्वारा व्यापारियों की समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा परिचर्चा की गई। मीटिंग के दौरान एसएचओ उत्तरकाशी द्वारा सभी को होटल/ढाबों में अवैध रुप से शराब न परोसने की सख्त हिदायत देते हुये शहर के अन्दर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा शरारती/नशेडी/सिरफिरे/मनचले तत्वों पर लगाम लगाने हेतु मंथन किया गया। शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सन्दिग्ध स्थानों विशेषकर नदी घाटों पर पुलिस गश्त निगरानी करने हेतु कहा। सभी व्यापारियों द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में चौकी प्रभारी डुंडा गंभीर सिहं तोमर, डुंडा व्यापार मंडल प्रतिनिधि, समस्त स्टाफ मौजूद था


