posted on : अगस्त 19, 2022 1:25 अपराह्न
पौड़ी : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर 18 अगस्त 2022 को पुलिस लाइन पौड़ी में भव्य रूप से सजाये गये मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी द्वारा शिरकत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस लाईन एवं स्थानीय बाल कलाकारों द्वारा व्रज वंदना से किया गया। तत्पश्चात पुलिस परिवार के बच्चों ने सरस्वती, गणेश वंदना के साथ कुमाऊं, गढ़वाली, पंजाबी लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुतियाँ दी गयी। साथ ही कार्यक्रम के दौरान मुख्य कलाकार रोहत चौहान एवं पूनम सती द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम उपस्थित दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों की खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम में विधायक राजकुमार पोरी, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान द्वारा उपस्थित अथितिगणों एवं पौड़ी की जनता को जन्माष्टमी के पर्व पर अपनी शुभकामनाएं दी तथा पुलिस परिवार को उनके द्वारा आयोजित किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बधाई दी गयी। इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी सहित स्थानीय लोगों की काफी भीड़ रही। तत्पश्चात रात्री 12.00 बजे मन्दिर परिसर में श्रीकृष्ण भगवान के जन्मोत्सव पर पूजा अर्चना एवं आरती कर प्रसाद वितरित किया गया । उक्त कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी सदर प्रेमलाल टम्टा, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल, निरीक्षक अभिसूचना इकाई मनोज असवाल, प्रतिसार निरीक्षक अनुराग कुमार, प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह गुँसाई, आशु लिपिक अमर सिंह राणा, पीआरओं मुकेश गैरोला, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पत्रकार बन्धु एवं समस्त पुलिस कार्मिक मौजूद रहे।


