देहरादून : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर देश में लॉकडाउन लगाया गया है. पूरे विश्व में कोरोना महामारी के चलते कई मौतें हो रही है और बहुत लोग इसके संक्रमण में आ रहे हैं. सब लोगों को अपनी जिंदगी का डर सता रहा है. तो वहीँ पुलिस कर्मी कोरोना जंग में शिद्दत से ड्यूटी कर रहे है. कोरोना महामारी का सामना कर रहे हैं. जरा सी असावधानी उनकी जान जोखिम में डाल सकती है। परिवार की जान जोखिम में डाल सकती है पर वह ऐसे मुश्किल समय में भी डटे हैं. पुलिसकर्मी संकट की इस घड़ी में सुपरहीरो बनकर उभरे हैं. लॉकडाउन की स्थिति में पुलिस मददगार बनकर सामने आई है. पुलिस की जो छवि मौजूदा हालातों में बनीं उससे सभी का नजरिया बदल गया है. पुलिस के हौंसलों की कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्होंने उनके बारे में पहले की बनी हुई राय को बदल दिया है. यह वही सीपीयू है जो आज देवदूत बनी है और एक समय कुछ लोग इसे हटाने के लिए विरोध प्रदर्शन करते रहे है.
महाराणा प्रताप स्टेडियम देहरादून में आजकल उत्तराखंडी प्रवासियों को उनके घर पहुँचाया जा रहा है. स्टेडियम में देवदूत की भूमिका निभा रहे है कोरोना योद्धा उपनिरीक्षक संजीव त्यागी. जी हाँ आज हम एक ऐसे ही कोरोना योद्धा सीपीयू उपनिरीक्षक संजीव त्यागी की बात की बात कर रहे है. कोरोना महामारी के चलते अचानक लगे लॉकडाउन में आम आदमी को थोड़ी परेशानी तो हुई है. लेकिन लोगो की मदद के लिए सीपीयू उपनिरीक्षक संजीव त्यागी के द्वारा लगातार अपने दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है जिससे आम जनमानस का जीवन भी सामान्य तरीके से चलता रहे.
महाराणा प्रताप स्टेडियम में उपनिरीक्षक संजीव त्यागी एक वृद्ध महिला को बस तक गोद में उठाकर ले जा रहे है. कोरोना संकट में उप निरीक्षक संजीव त्यागी द्वारा बुजुर्गो और प्रवासी उत्तराखंड के लोगो की जिस तरह सेवा की जा रही है उसे देखकर उन्हें देवदूत से कम नही कहा जा सकता है. कोरोना संकट में जहाँ हर कोई सोशल डिस्टेंस बना कर ड्यूटी कर रहा है तो वहीं मानवता की मिशल पेश कर रहे है संजीव त्यागी. लॉकडाउन में फंसे लोग सीपीयू के द्वारा किये जा रहे कार्यो को देखकर अपने लॉकडाउन में बुरे अनुभव भी साझा कर रहे है. अपने अनुभव साझा करते समय कुछ लोगो की आँखों से आंसू छलक पड़ते है लेकिन देवभूमि के इन देवदूतो की सेवा भाव को देखकर उनका मन गदगद हो जाता है उन्हें भी लगता है कि देवभूमि के बेटे उनकी चिंता कर रहे है. जो लोग चलने में असमर्थ है तो संजीव उन्हें गोद में उठाकर बस तक पहुंचा रहे है जो अपने आप में सराहनीय कार्य है. बधाई के पात्र है उपनिरीक्षक संजीव त्यागी.
पत्रकार ने दी श्रवण कुमार की उपाधि
देहरादून में वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र पेटवाल ने महाराणा प्रताप स्टेडियम देहरादून में सीपीयू उपनिरीक्षक संजीव त्यागी के सेवा भाव को देखते हुए उन्हें आज का श्रवण कुमार कहा है. जो अपने स्वास्थ्य की प्रवाह किये बिना ड्यूटी कर रहे है. प्रवासी उत्तराखंडी लोगो को उनके घरतक पहुँचाने में मदद कर रहे है और बुजुर्गो की जी जान से सेवा कर रहे है.
मानवता की सच्ची मिशल पेश कर रहे है सीपीयू उपनिरीक्षक संजीव त्यागी
महाराणा प्रताप स्टेडियम में जनता की सेवा कर मानवता की मिशल पेश कर रहे है संजीव त्यागी. कोरोना महामारी में आम जनता को पुलिस की सहायता की आवश्यकता है जिसे वाकई में बखूबी निभा रहे है संजीव. नियमो और कानून के पालन को सख्ती से पालन कराने वाले यह उपनिरीक्षक प्रवासियों को सेवा में जुटे हुए है. नियम कानून के पक्के संजीव त्यागी सेवा भाव में भी पक्के है तभी तो एक पत्रकार ने इन्हें श्रवण कुमार की उपाधि दे डाली. संजीव सुबह 07 बजे से रात 09 बजे तक प्रवासी उत्तराखंडी लोगो की सेवाभाव में जुटे है.
Discussion about this post