posted on : अगस्त 18, 2022 12:33 अपराह्न
उत्तरकाशी : यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड के समीप पहाड़ी से भारी भूस्खलन के कारण कल शाम से सड़क मार्ग बंद था. गंगोत्री नेशनल हाइवे को यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया गया। लेकिन यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर भारी बोल्डर और मलबा होने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध है।
एडीएम तीर्थपाल सिंह ने आज भूस्खलन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। तथा कार्यदायी संस्थाओं को तेजी के साथ मलबा हटाने के निर्देश दिये। एडीएम ने कहा कि यमुनोत्री नेशनल हाइवे से मलबा हटाने के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत गंगोत्री नेशनल हाइवे से गुजरने वाले ट्रैफिक को दो-दो घण्टे के लिए रोका जाएगा। इस हेतु वाहनों को होटल,ढाबों के नजदीक डुंडा,चिन्यालीसौड़ में रोका जाएगा। एडीएम ने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश पुलिस को दिए।साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत 24×7 भूस्खलन क्षेत्र में वाचर्स तैनात करने को कहा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मीनाक्षी पटवाल,सीओ अनुज कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, समन्वयक जय पंवार एवं एनएच एवं बीआरओ के अधिकारी उपस्थित रहे।
मलबा हटाने के दौरान गंगोत्री नेशनल हाइवे को निम्न समय सारणी के अनुसार बंद एवं यातायात के लिए सुचारू रहेगा
आज 18 अगस्त अपराह्न
- 01.00 से 3.00 बजे तक मार्ग अवरूद्ध रहेगा। सांय 3.00 से 4.00 तक मार्ग यातयात हेतु सुचारू रहेगा
- 4.00 से 6.00 बजे तक मार्ग अवरूद्ध रहेगा 6.00 से 7.00 तक मार्ग यातयात हेतु सुचारू रहेगा
- 7.00 से 9.00 बजे तक मार्ग अवरूद्ध रहेगा।9.00 से 10.00 तक मार्ग यातयात हेतु सुचारू रहेगा
- रात्रि 10 बजे से प्रातः 05 बजे तक मार्ग बंद रहेगा।


