posted on : अगस्त 16, 2022 8:27 अपराह्न
कोटद्वार । विगत लम्बे समय से रक्तदान करते आ रहे शिक्षक एवं समाजसेवी डॉ. सौरभ मिश्र ने सोमवार को आजादी के 76वें वर्ष में इस देश के नाम, भारत माँ के झण्डे को सीने से लगाये रक्तदान दिया। डाॅ. सौरभ मिश्र पेशे से शिक्षा विभाग में राइका धोबीघाट में कला के शिक्षक हैं तथा विगत काफी समय से तीन-चार महीने में एक बार रक्तदान देते आ रहे हैं। इस बार उन्होने रक्तदान देने का संकल्प देश के आजादी के 76 वें वर्ष पर देने का संकल्प लिया जो कि काफी सराहनीय रहा। डॉ. सौरभ मिश्र का कहना है कि, मैनें अपना खून देश के नाम किया है। इनके इस सराहनीय कार्य की प्रधानाचार्य राइका धोबीघाट खेमकरन सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अयाजुद्दीन ने भी बधाई प्रेषित की।


