posted on : अगस्त 16, 2022 7:49 अपराह्न
देहरादून : स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त के शुभावसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण के महानिदेशालय के परिसर में महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट द्वारा ध्वजरोहण किया गया। इस अवसर पर डॉ. शैलजा भट्ट ने बताया की 76वा आजादी का अमृत महोत्सव को देश के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह आजादी हमें बड़े संघर्ष और कई लोगों के बलिदानों के उपरान्त प्राप्त हुई है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की भी जिम्मेदारी है कि उत्तराखण्ड जो कि भौगोलिक दृष्टि से जटिल है और विभाग के सामने जन समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने में चुनौती रहतीं है, परन्तु हमारे स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी, आशा बहिनों तथा गैर सरकारी संस्थायें जिस तरह से कोविड काल हो या हमारे वैक्सीनेशन अभियान हो सभी में जन समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान है। और जो कि हमारे विभाग का मूल उदेद्श्य है। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला एवम राज्य स्तर के चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मनित किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर डॉ. सरोज नैथानी, निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने ANM द्वारा धरातल पर किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. विनीता शाह निदेशक, डॉ. भागीरथी जनपागी सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेंद्र प्रसाद खंडूरी, अपर निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा किया गया।


