posted on : अगस्त 16, 2022 4:52 अपराह्न
लक्ष्मणझूला : कांवड मेले के सकुशल सम्पन्न होने के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान की अध्यक्षता में 15 अगस्त 2022 को परमार्थ निकेतन परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसएसपी यशवन्त सिंह चौहान द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराने पर उनकी सराहना करते हुए बधाई दी गई। साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण लगन व कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपेक्षा की गई।
एसएसपी यशवन्त सिंह चौहान द्वारा कांवड़ मेले में पुलिस का सहयोग कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विशेष पुलिस अधिकारी (एस.पी.ओ.) को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराने एवं अपनी ड्यूटी को बड़ी लगन व मेहनत से करने पर महोदय द्वारा 40 पुलिस कर्मियों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कावड़ मेला 2022 के सकुशल सम्पन्न होने पर स्थानीय महानुभावों तथा समस्त उच्चाधिकारियों द्वारा ड्यूटी में लगे सम्पूर्ण पुलिस बल की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। उक्त कार्यक्रम में डान्स ग्रुप ऋषिकेश, परमार्थ निकेतन के छात्रों एवं 08 वर्ष की रसियन बालिका द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गयी । उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल, क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी, प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुँवर, एस.पी.ओ. एवं स्थानीय महानुभाव मौजूद रहे।


