बदरीनाथ / चमोली । शुक्रवार 15 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिये चार बजकर 30 मिनट पर खोल दिये जाएंगे। जिसे लेकर बदरीनाथ धाम में देवस्थानम बोर्ड के साथ ही तहसील व नगर पंचातय की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं प्रशासन की अनुमति के बाद कुबेर और उद्धव जी की उत्सव डोलियों, शंकराचार्य गद्दी और गाडू तेल कलश के साथ रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी व अन्य लोग धाम में पहुंच गये हैं। बदरीनाथ धाम को दस कुंतल फूलों से सजाया गया है।
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया के तहत गुरूवार को पूजा-अर्चना के बाद योगध्यान बदरी मंदिर से भगवान उद्धव व कुबेर जी की विग्रह डोलियों के साथ आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी के साथ गाडू तेल कलश रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी व धर्माधिकारी भुवन उनियाल के नेतृत्व में बदरीनाथ धाम पहुंच गये हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये शासन और प्रशासन की ओर लगाई गई पाबंदियों के चलते धाम के बाजार सूने पड़े हुए हैं।



Discussion about this post