कोटद्वार । पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते लाँकडाउन चल रहा है ।लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरी करने वाले परिवारों पर खाने का संकट पैदा हो गया है इन जरूरतमंदों की मदद के राजकीय शिक्षक संघ आगे आया है। संघ की ओर से अभी तक क्षेत्र के कई जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया जा चुका है।संघ के जिला मंत्री मनमोहन सिंह चैहान ने बताया कि जनपद के शिक्षक कर्मचारियों सेवानिवृत प्रधानाचार्यों व विभागीय अधिकारियों द्वारा जरूरतमंदों के लिए खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई गई है। पहले चरण में संगठन की ओर से 120 जरूरतमंद परिवारों को और दूसरे चरण के तहत प्रशासन के सहयोग से पनियाली क्षेत्र में 380 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि खाद्यान्न सामग्री का वितरण लॉकडाउन के समाप्त होने तक जारी रहेगा। बताया कि राशन वितरण कार्य में मुकेश रावत, डॉ. कविन्द्र मोहन उनियाल, पारितोष रावत, विजेन्द्र तोमर, रतन बिष्ट, संजय रावत, डबल सिहं रावत, आशीष चैहान, अब्बल रावत, आशीष खरक्वाल, रविन्द्र रावत, राजेन्द्र भणडारी, विजेन्द्र बिष्ट आदि का विशेष सहयोग रहा।
Discussion about this post