पौड़ी : सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने आज केन्द्रीय स्टूडियो नवोदय विद्यालय तपोवन देहरादून से प्रदेश एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में वर्चुअल क्लासरूम की सुविधा के माध्यम से सीधा प्रसारण करते हुए अटल ई जन संवाद के तहत जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्यों से वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए, विद्यालयी शिक्षा में छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराने हेतु क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी लेते हुए, सुझाव भी लिये। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में चयनित कार्यक्रम स्थल से जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य ने अटल ई जन संवाद, सीधा प्रसारण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए शिक्षा मंत्री से बच्चों की शिक्षा को लेकर आ रही समस्या से अवगत कराया तथा निराकरण हेतु सुझाव भी दिये।
वहीं जनपद मुख्यालय के राजकीय इण्टर कालेज पौड़ी में वर्चुअल क्लासरूम की सुविधा के माध्यम से सीधा प्रसारण अटल ई जन संवाद कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख पौडी दीपक कुकसाल, जिला पंचायत सदस्य गौरव रावत, मीडिया प्रभारी गढ़वाल लोक सभा ओ.पी. जुगराण, अध्यक्ष पीटीए अरूण रावत, अध्यक्ष एसएमसी मातवर लाल, अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिह बिष्ट, सीईओ एम.एस. रावत, डीईओ बेसिक के.एस. रावत, डीईओ माध्यमिक बी.सी. बहुगुणा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कबूलचंद, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम. खान, खण्ड शिक्षा अधिकारी विनिता शाह, जिला समन्वयक क्रीड़ा वेद प्रकाश डोभाल सहित संबंधित अधिकारी, अध्यापक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Discussion about this post