कोटद्वार । भाबर क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय इंटर कालेज जयदेवपुर सिगड्डी ने विद्यार्थियों का गृह परीक्षाफल जारी कर दिया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक गौड़ ने बताया कि उनके स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक 187 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। जिसमें कक्षा 10 में 29 और कक्षा 12 में 35 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा वाले हैं बाकी 123 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम बीईओ दुगड्डा से आज्ञा लेकर घोषित कर दिया गया है साथ ही विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई भी शुरू कर दी गई है। बताया कि ऑनलाईन पढ़ाई के लिए लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमें अधिकांश अध्यापक प्रतिदिन नोट्स और वीडियो बनाकर बच्चों को पढ़ाई करवा रहे हैं।
बताया कि स्कूल के शिक्षक राजीव शर्मा सुनील खंतवाल दीपक लखेड़ा आदि ने कक्षा 9ए 10 और 12वीं की कई विषयों की पढ़ाई भी ऑनलाइन शुरू कर दी हैं और इसी के साथ ही विद्यालय में कक्षा 6वीं और 9वीं में ऑनलाइन एडमिशन भी शुरू हो गए हैं।
Discussion about this post