बिहार ब्यूरो
पटना : बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉ0 लि0, पटना द्वारा गाँधीघाट, पटना में जल पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्धेश्य से वर्ष-2009 में एम0वी0 गंगा विहार फ्लोटिंग रेस्टुरेंट का क्रय किया गया था, जिसमें तकनीकी खराबी हो जाने के कारण सुरक्षा दृृष्टिकोण से वर्ष-2017 से संचालन बंद है। एम0वी0 गंगा विहार की तकनीकी खराबी की मरम्मती हेतु अनेकों बार निविदा का प्रकाशन किया गया एवं देश के प्रतिष्ठित संस्थान यथा आई0आई0टी0, खड़गपुर के द्वारा भी जलयान का निरीक्षण कराया गया तथा मरम्मति हेतु प्रयास किया गया।
हाल ही में विभाग के वरीय पदाधिकारियों द्वारा शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की काँफ्रेन्स में रिवर क्रूज की सम्भावनाओं की दिशा में भाग लिया गया था। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लि0 द्वारा किये गये प्रयास के फलस्वरूप निविदा को प्रकाशित करते हुए एजेन्सी M/s Sandhya Samrat Construction & Service Pvt. Ltd. Patna का चयन सफलतापूर्वक कर लिया गया है, निविदा में कुल चार एजेंसियों द्वारा भाग लिया गया था। इस निविदा को सफल बनाने में भी देश के सभी तटीय शहरों तथा तटीय राज्यों के सभी प्रमुख शहरों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया था। चयनित एजेन्सी को पी0पी0पी0 मोड के तहत 15 वर्षो के लिए लीज पर संचालन हेतु दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि एम0वी0 गंगा विहार फ्लोटिंग रेस्टुरेंट पूर्व में पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहा है। इस पर मंत्रीमंडल परिषद् की बैंठक भी आयोजित की जा चुकी है तथा बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री, वित्त आयोग, विश्व बैंक के अध्यक्ष एवं राज्य के प्रमुख अधिकारीगण द्वारा इसका लुत्फ उठाया जा चुका है। अन्य कार्यक्रमों जैसे रिंग सेरेमनी, बर्थडे पार्टी, शादी की सालगिरह, चाँदनी रात में कवि सम्मेलन, डांडिया एवं आर्कषक कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं। गंगा नदी पर इस तरह के कार्यक्रम हेतु पर्यटकां के मनोरंजन के लिए पुनः एम0वी0 गंगा विहार फ्लोटिंग रेस्टुरेंट की मरम्मति एवं साैंदर्यीकरण कर अधिकतम तीन माह अर्थात््अक्टूबर-2022 से गाँधीघाट, पटना से संचालन प्रारंभ हो जाएगा।