तपोवन (चमोली)। तपोवन आपदा के तीसरे दिन मंगलवार को पूर्व मुख्मंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह आपदा प्रभावित तपोवन और रैंणी गांव पहुंचे। उन्होंने यहां पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया।
हरीश रावत ने कहा कि तपोवन में आई आपदा प्रकृति का कहर थी। जिसमें हुई मानवीय क्षति की क्षति पूर्ति सम्भव नहीं है। लेकिन अब सरकार को आपदा से प्रभावित लोगों की जिंदगी को पटरी पर लाने के लिये कार्य करने की जरुरत है। वहीं उन्होंने रेस्क्यू कार्य कर रहे अधिकारियों और जवानों से मनोबल बनाये रखने के साथ लापता लोगों की खोजबीन करने की बात कही। रावत ने एनटीपीसी से भी क्षेत्र में हुए नुकसान को पाटने और प्रभावितों के साथ खड़े होने की अपील की। इस मौके पर केदारनाथ विधायक मनोज रावत, पूर्व काबिना मंत्री राजेंद्र भंडारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, राजेंद्र शाह, हरिकृष्ण भट्ट, शैलेंद पंवार, हरीश पंवार, मुकेश नेगी, सुरेश बिष्ट, गौरव फरस्वाण, भगत बिष्ट, नंदन बिष्ट आदि मौजूद थे।