कोटद्वार । पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मंगलवार को उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने बताया कि देवी रोड पर दो शराब की दुकानें व मछली व्यापार से स्थानीय निवासियों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है । जिसकी शिकायत प्रशासन को की गई है । उन्होंने ज्ञापन में बताया कि मोटर नगर में पहले से एक शराब का ठेका खुला था अब कुछ ही दूरी पर दूसरा शराब का ठेका प्रशासन की मंजूरी से खुल गया है । एक सभ्य समाज इस कृत्य को कभी सहन नहीं कर सकता क्योंकि देवी मंदिर एवं कोटद्वार को आस्था का केंद्र माना जाता है । उन्होंने दोनों शराब की दुकानों को अन्यत्र स्थापित करने की मांग की साथ ही उन्होंने कहा कि इसी मार्ग पर चार पांच दुकानें मछली व्यापार करने वालों की है जो सारी गंदगी नाली में फेंकते हैं जिस पर प्रशासन का कोई भी अंकुश नहीं है और वहां से आने जाने वालों को दुर्गंध का सामना भी करना पड़ता है इस संबंध में भी प्रशासन को ठोस निर्देश जारी करने चाहिए। ज्ञापन देने वालों में सीपी डोबरियाल, अनुज बिष्ट, सुभाष कुकरेती, बलवान सिंह रावत ,सत्येंद्र सिंह रावत, उम्मेद सिंह चौधरी, सुरेश रावत ,शूरवीर सिंह खेतवाल ,जीएस नेगी आदि लोग उपस्थित रहे ।