जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के तपोवन और रैणी क्षेत्रों में आपदा के दूसरे दिने केंद्रीय मंत्रियों के साथ राज्य स्तरीय मंत्रियों और विपक्षी नेताओं ने क्षेत्र में पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और अधिकारियों को रेस्क्यू और सर्च अभियान के लिये हर सम्भव मदद की बात कही है।
सोमवार को यहां केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक, गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह, बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन पहुंचे। जहां उन्होंने जिला प्रशासन से रेस्क्यू कार्योंे की जानकारी ले। डा. निशंक ने कहा कि जीवित लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू करना हमारी प्राथमिकता है। जिसके बाद अन्य नुकसान का आंकलन कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने इस दौरान रैंणी गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। वहीं दूसरी ओर यहां कांग्रेस नेत मनीष खंडूरी के साथ ही केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने भी आपदा से हुई क्षति का जायजा लिया और ग्रामीणों से मुलाकात की। उक्रांद नेता मोहित डिमरी ने भी क्षेत्र में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात कर समस्याएं जानी और अपने परिजनों को आपदा में खो चुके लोगों को ढाढस बंधाया।