सतपुली । विकासखंड पोखड़ा के ग्राम वीणा मल्ली में पहली बार महिला रामलीला का आयोजन किया जा रहा है । रामलीला में सभी किरदारों को महिलाओं द्वारा निभाया जा रहा है । इस क्षेत्र में यह अनोखी पहल है जब रामलीला के समस्त किरदारों को महिला व युवती निभा रही है । महिलाओ द्वारा आयोजित रामलीला दर्शको को खूब पसन्द आ रही है ।महिलाओं द्वारा भगवान श्री राम, लक्षमण, सीता आदि के किरदार निभाए जा रहे है वही राक्षसी किरदारों में भी महिला पात्रो ने अपने जोश व अभिनय से दर्शकों को बांध कर रख दिया है । मंगलवार को तीसरे दिन की रामलीला में सीता स्वयंवर के दौरान राम के किरदार में कु रश्मि, लक्ष्मण, कु. आँचल, सीता कु संध्या रही वही रावण के किरदार में कान्ति देवी ने दर्शकों को रोमांचित किया । रामलीला में सहभागिता करने वाले महिला मंगल दलों को रामलीला समिति द्वारा ढोलक देकर सम्मानित किया जा रहा है ।