पौड़ी : जनपद में कोविड-19 वैक्सीन/टीकाकरण के दूसरे चरण का कार्य शुरू हो चुका है। जिसके तहत आज विकास भवन, पुलिस लाइन तथा नगर पालिका परिषद पौड़ी में उन व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जो कोरोना काल से लेकर अभी तक लगातार फ्रंट लाइन में रहकर अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं।
आज अपर जिलाधिकारी डॉ. एस.के.बरनवाल द्वारा पौड़ी नगर पालिका परिषद् कार्यालय में वैक्सीन/टीकाकरण किया गया। उन्होंने टीकाकरण के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें वैक्सीन/टीकाकरण से कोई भी परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन/टीका लगाने की अपील की। वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम. खान ने भी वैक्सीन/टीकाकरण के बाद कहा कि उन्हें टीका लगाने से किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है। कहा कि लोगों को वैक्सीन टीका लगाने के लिए घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि वैक्सीन/टीकाकरण के लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि पुलिस लाइन में 61, नगर पालिका में 60 तथा विकास भवन में 30 अधिकारियों व कर्मचारियों पर टीका लगाया गया। इस दौरान डॉ. मनोज शर्मा ने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। डॉ. शर्मा ने कहा कि जिन व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाना है उनके फोन पर मैसेज किया जा रहा है। कहा कि हेल्थ टीम टीकाकरण में तत्परता से कार्य कर रही है, जिन्हे टीका लगाया जा रहा है उन्हें 30 मिनट के लिये आब्जरवेशन में रखा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सीएमएस आरएस राणा, डा. अमित रौंतेला सहित अन्य कर्मचारी वैक्सीन टीकाकरण में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।