बद्रीनाथ धाम : बदरीनाथ की यात्रा को लेकर अब धाम में आवश्यक कार्यालयों के संचालन शुरु किया जा रहा है। सोमवार को धाम में नगर पंचायत और कोतवाली का विधिवत संचालन शुरु कर दिया गया जबकि उर्जा निगम ने पूर्व में ही मंदिर परिसर सहित नगर क्षेत्र में पूर्व से ही विद्युत आपूर्ति सुचारु कर दी है।
आगामी 15 मई को सुबह चार बजकर 30 मिनट पर बदरीनाथ मंदिर के कपाट ग्रीष्मकाल के लिये खोले जाएंगे। जिसकी तैयारियों को लेकर यहां प्रशासन के निर्देशों पर यात्रा तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। सोमवार को जहां नगर पंचायत की ओर से विधिवत कार्यालय का संचालन शुरु कर दिया गया है।
वहीं पंचायत की ओर से नगर में पथ प्रकाश, शौचालय, पैदल मार्ग व सफई व्यवस्था चाक-चौबंध कर दी गई है। इसके साथ ही बदरीनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग की ओर से कोतवाली का संचालन शुरु हो गया है। पुलिस कार्यालय ने बताया कि धाम में थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह सहित दो उपनिरीक्षक, दो हेड कांस्टेबलं, दस कांस्टेबल, चार महिला कांस्टेबल, एक चालक व चार होमगार्ड की तैनाती की गई है
Discussion about this post