कोटद्वार । नगर निगम क्षेत्र के सभी सरकारी व प्राईवेट विघालय सरकार के दिशा-निर्देश के बाद खुल गए हैं। छठी, सातवीं, आठवीं, नवीं व ग्यारहवीं की कक्षाएं दोबारा आरम्भ करने के आदेश के बाद कोटद्वार व अन्य क्षेत्रों के सभी प्राइवेट व सरकारी विद्यालयों में एसओपी के अनुसार तैयारियां शुरू कर दी गयी थी जिसके फलस्वरूप सोमवार को सभी विद्यालय खुले रहे । इससे कुछ दिन पूर्व बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए 10वीं और 12वीं कक्षा का संचालन भी सरकार के आदेशों के अनुसार शुरू कर दिया गया था।
जहां जूनियर हाई स्कूल की अध्यापिका नमीता बुडाक़ोटी, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत ने बताया कि 571 में से 271 छात्र उपस्थित रहे जिन्हें अभिभावकों द्वारा अनुमति पत्र देकर भेजा गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या वृजेशरानी ने बताया कि 657 में से 227 छात्रा अध्ययन करने हेतु उपस्थित रही। वहीं आरडी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या रूपन नेगी, ज्ञानोदय विद्यालय कोटड़ीढांग की प्रधानाचार्या वन्दना पंवार ने बताया कि सभी विद्यालयों में सरकार द्वारा कोविड-19 की गाईड लाइन को देखते हुए। मास्क पहनकर,सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए अध्ययन किया गया।