कोटद्वार । सोमवार को महिलाएं सब्जी लेने के लिए घर से बाजार आई हुई थी इसी बीच गोखले मार्ग (सब्जी मंडी) में भीड़ भाड़ हो रही थी । ऐसे में महिला जेबकतरों ने तीन महिलाओं के पर्स गायब कर दिए जिसमें नकदी के साथ एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित कई अहम दस्तावेज भी थे ।आपराधिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस की ओर से पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। बाजार चौकी में वर्तमान में तीन दरोगाओं के साथ दो चीता हर समय गश्त करती रहती है ।
इसके अलावा पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के द्वारा भी सादे कपड़ों में महिला और पुलिस के जवान गश्त कर महिला एवं बच्चों पर नजर रखते हैं ।मगर भीड़ अधिक होने के कारण अपराधी फिर भी वारदात कर निकल भागते हैं । मानपुर से खरीदारी करने आई सुशीला केष्टवाल का पर्स किसी महिला जेबकतरी ने पार कर दिया। पर्स में नकदी के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज थे । वही यमकेश्वर से बिजनौर जा रही पीड़िता अनीता देवी का भी पर्स महिला जेबकतरी द्वारा मार लिया गया जिसमें रूपये 1000 नगदी व एटीएम कार्ड, आधार कार्ड सहित कई अन्य दस्तावेज भी शामिल हैं ।
साथ ही मानपुर निवासी पीड़िता ममता भारद्वाज भी सब्जी खरीदने के लिए आ रखी थी इसी बीच किसी महिला जेबकतरी के द्वारा उनका भी पर्स मार दिया गया जिसमें रूपये 3000 की नकदी एटीएम कार्ड, आधार कार्ड सहित कई अहम दस्तावेज थे । तीनों महिलाओं द्वारा इसकी सूचना निकटतम पुलिस चौकी बाजार में दर्ज करवा दी गई है । बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील पंवार ने बताया कि महिलाओं की शिकायत पर टीम बनाकर संदिग्ध महिलाओं को तलाशा जा रहा है और कुछ संदिग्ध महिलाओं को पूछताछ के लिए चौकी पर लाया गया है ।