उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण): पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों के साथ विगत शुक्रवार को गोष्टी का आयोजन कर सभी को नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के प्रति पूर्व से चलाये जा रहे अभियान को और भी अधिक प्रभावी तरीके से चलाते हुये नशा तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत मे गत रात्रि को पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी के नेतृत्व में में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा सन्दिग्ध वाहन/ व्यक्तियों के प्रति चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था चैकिंग के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दी गई संदिग्ध वाहन की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार UK08AE-1786को रोका गया जिसमें उसमान खान पुत्र आबिद अली निवासी बढेडी राजपूताना, शौकीन पुत्र आबिद अली निवासी बढेडी राजपूताना, शोयब अली पुत्र समवेत अली निवासी बढेडी राजपूताना हरिद्वार निवासी 03 व्यक्ति सवार थे, पुलिस द्वारा गहनता से तलाशी लेने व पूछताछ करने पर उनके कब्जे से 15.09 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे लोग रुडकी (हरिद्वार) के रहने वाले हैं तथा यहां पर हम लोग वैल्डिंग आदि का काम करते है जिसकी आड में वह लोग यहां पर स्मैक को भी बेचते हैं।