प्रयागराज : UPPCS Exam 2021 Notification: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने शुक्रवार (05 फरवरी) को पीसीएस परीक्षा 2021 (PCS Exam 2021) का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसी के साथ एसीएफ/आरएफओ परीक्षा 2021 (ACF/RFO Exam 2021) का भी नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवदेन की प्रक्रिया भी 5 फरवरी से शुरू हो गई है. आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, भर्ती प्रक्रिया 05 मार्च 2021 तक चलेगी. जो अभियर्थी प्रशासनिक सेवाओं में जाने के लिए तत्पर हैं वे अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यूपी पीसीएम 2021 के नोटिफिकेशन के मुताबिक, पीसीएस के 400 और एसीएफ का एक पद पर वैकेंसी को भरा जाना है.
- महत्वपूर्ण तारीखें
- यूपी पीसीएस 2021 नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 4 फरवरी 2021
- यूपी पीसीएस 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की प्रारंभिक तारीख: 5 फरवरी 2021
- ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 2 मार्च 2021
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 05 मार्च 2021
आयु सीमा:
यूपी पीसीएस परीक्षा 2021 में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की 01 जुलाई 2021 को 21 वर्ष आयु से कम तथा 40 वर्ष से अधिक आयु नहीं होना चाहिए. अर्थात आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1981 से पूर्व तथा 01 जुलाई 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए.
आरक्षित वर्ग:
एससी /एसटी, ओबीसी, महिला कैंडिडेट्स को राज्य सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी. एवं दिव्यांगों के लिए 55 वर्ष से अधिक आयु नहीं होनी चहिए.
आरएफओ के 15 पदों पर होगी भर्ती
क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) के लिए आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रदेश में वन विभाग की 15 पदों पर वैकेंसी आयोजित की गई है. इसके लिए भी पांच फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा. पांच मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे.