लक्सर : चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने के कारण गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए तहसील लक्सर के गंगा नदी के तटवर्ती गांवों में प्रशासन एवं पुलिस द्वारा जागरूकता एवं सतर्कता का काम किया जा रहा है। सभी ग्राम प्रधानों के माध्यम से सूचना भेज दी गई है। सभी गांवों के मंदिर या मस्जिद से सूचना प्रेषित की जा रही है । स्वयं उप जिला अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस उपाधीक्षक, थानाध्यक्ष,चौकी प्रभारी कानूनगो, लेखपाल और अन्य कर्मचारी मौके पर गांवों में सतर्कता एवं जागरूकता का काम कर रहे हैं।
एसडीएम लक्सर शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि सभी बाढ़ चौकियों में आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं और सभी बाल चौकियां खोल दी गई हैं। इसके साथ ही जो राहत शिविर प्रस्तावित किए जाते हैं उन सभी राहत शिविरों को खोल दिया गया है और उनमें व्यवस्थाएं की जा रही है । यदि किसी प्रकार से रात्रि में किसी भी व्यक्ति को रुकवाने की स्थिति उत्पन्न होती है तो ऐसी स्थिति में प्रशासन द्वारा राहत शिविरों में आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।
एसडीएम लक्सर शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि सभी लोगों से यह भी अपील की जा रही है कि किसी भी प्रकार से कोई भगदड़ , अफवाह ना फैलाएं गलत संदेश न दें और ना फैलाएं। यदि किसी प्रकार की अफवाह फैलाई जाती हैं तो आपदा प्रबंधनअधिनियम 2005 के अंतर्गत कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल तहसील लक्सर अंतर्गत समस्त गांव को सूचित कर दिया गया है। सभी लोग अलर्ट हैं। गंगा नदी के तट पर जो लोग खनन व कृषि आदि कार्य कर रहे थे, उन सभी लोगों को वापस सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए सूचित कर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।