कोटद्वार । पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी रविवार को पौड़ी में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से मिले । जिस पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों को बातचीत करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने सदैव कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखा है। आगे भी पुरानी पेंशन योजना को बहाल करवाने हेतु केंद्र व राज्य सरकार अहम कदम उठाएगी। पुरानी पेंशन कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा का मसला है इसका शीघ्र निस्तारण होना आवश्यक है।
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से बातचीत के उपरांत संयुक्त मोर्चा के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं। लंबे समय से गुहार लगाते लगाते कर्मचारी भी तंग आ चुके है। अब जमीन पर उतर कर आवाज़ बुलंद करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में आज देश मे पंजाब व राज्य में उत्तरकाशी, चमोली जनपदों में कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं जिसे राज्य कर्मचारियों का बहुत बेहतरीन समर्थन मिला है। यह सिलसिला तब तक जारी रहेगा जब तक पुरानी पेंशन बहाल नही हो जाती।
मोर्चे के मण्डलीय संयुक्त मंत्री सौरभ नौटियाल ने मंत्री जी से भेंट के उपरांत प्रेस को बताया कि जनप्रतिनिधि का मुख्य काम यही है कि वे जनता को वाजिब मांग को बल दें। इसी क्रम में आज केबिनेट मंत्री जी से मुलाक़ात की गई है आशा है कि संयुक्त मोर्चे के प्रयास रंग लाएंगे। एक संगठन के तौर पर हमारी एक सूत्रीय मांग है। जिसे पर हम कार्यवाही चाहते हैं । सरकार हमारी नियोक्ता है और उसके पास ये मौका है कि वह बड़ा कदम ले और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को हल करे।
मोर्चे के जिला महासचिव पौड़ी भवान सिंह नेगी ने बताया कि गत सप्ताह पौड़ी पूरे देश व राज्य में आकर्षण का केंद्र रहा है क्योंकि स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यहां गढ़देश पुरानी पेंशन बहाली कार्यक्रम में पुरानी पेंशन के लिए एकजुटता दिखाने का आह्वाहन किया था देवभूमि से यह संदेश विभिन्न राज्यों में पहुंचा है। जिससे इस मांग को मजबूती मिली है। आशा है कि इस बार सरकार आश्वासन से आगे का कुछ सोचेगी