गोपेश्वर (चमोली)। चमोली में अलंकनंदा नदी के तटीय क्षेत्रों में रविवार के पूरे दिन हलचल मची रही। जहां जिले के निचले इलाकों में ऋषिगंगा नदी में ग्लेशियर के टूटने धौली गंगा के जल स्तर बढने की खबर मिलते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं जिले में पुलिस और प्रशासन की ओर से तटीय इलाकों में सूचना मिलने के बाद तत्काल अर्लट जारी कर दिया गया।
चमोली जिले में 10 बजे तक ऋषिगंगा नदी में भारी मात्रा में पानी आने से बड़ी दुर्घटना की आशंकाओं को लेकर सोशल मीडिया पर विडियो तेजी से वायरल होने लगे। जिससे यहां अलकनंदा नदी के तटीय क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई। जिसे देखते हुए जहां जिला प्रशासन और पुलिस महकमा अलर्ट मोड़ पर आ गया और प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए तटीय गांवों के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिये निर्देश जारी कर दिये। जिसके बारें में पुलिस की ओर से लाउडस्पीकरों से जिले में सुरक्षित रहते हुए धैर्य बनाये रखने की अपील की जाने लगी। जिस पर जिले में छिनका, बिरही, चमोली, देवलीबगड़, कालेश्वर, कर्णप्रयाग सहित सभी तटीय क्षेत्रों के लोग सतर्क हो गये। वहीं ऋषिगंगा और धौली गंगा के प्रवाह के जोशीमठ पहुंचने तक जल स्तर के कम होने से सभी ने राहत की सांस ली। वहीं दोहपर करीब 12 बजे जब पानी चमोली के स्नान घाट पहुंचा तो नदी का जल स्तर देख लोगों के मन में बनी बड़ी दुर्घटना की संभावनाएं पूरी तरह से खत्म हो गई।