- चमोली में प्रशासन ने नदी तट क्षेत्रों में अलर्ट किया जारी, नीति घाटी में भारी नुकसान की सूचना
चमोली । चमोली जिले की नीति घाटी के तपोवन क्षेत्र में ग्लेशियर फटने से धौली गंगा का जल स्तर बढ़ा। क्षेत्र में भारी नुकसान की सूचना है। जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने जिले के नदी तट के इलाकों में अलर्ट किया जारी। पुलिस प्रशासन की ओर से नदी तट क्षेत्र के इलाकों को खाली करवाया जा रहा है।
जिला आपदा प्रबंध अधिकारी नन्द किशोर जोशी ने बताया कि नीति घाटी में धौली गंगा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। हालांकि अभी नदी के जल स्तर के बढ़ने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिला प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गयी है। अपुष्ट सूचना के अनुसार कुछ लोगों के बहाने की सूचना मिली है।
जोशीमठ से हेड कांस्टेबल मंगल सिंह द्वारा बताया गया कि उन्हें समय 10:55 बजे थाना जोशीमठ से सूचना मिली की रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने की सूचना पर टीम समय 11:00 बजे रवाना हुई। श्रीमान सेनानायक महोदय के आदेशानुसार पोस्ट गौचर/श्रीनगर/रतूड़ा टीम अलर्ट दशा में है। पानी ने चमोली को पार कर लिया अब क्षेत्रपाल के करीब पहुंचा पानी. SDRF के द्वारा रेस्क्यू जारी. दलदल में फंसे 02 लोगो का SDRF द्वारा किया जा रहा है रेस्क्यू.