चमोली : सीमान्त जनपद चमोली में टाटा स्ट्राइव और जिला प्रशासन के सहयोग से प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र, घिघंराण रोड, रौली ग्वाड, गोपेश्वर में युवाओं को कॉमी सेफ, फूड एण्ड बेव्हरेज सर्विसेज तथा हाउसकीपिंग ट्रेडों में रोजगार हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण संचालित है। इन ट्रेडों में युवाओं का कौशल विकास कर उनकी प्रतिभा के अनुसार उनको रोजगार से जोडा जा रहा है। टाटा स्ट्राइव के इस प्रशिक्षण केन्द्र में वर्ष 2017-18 से अभी तक 20 बैच में करीब 600 से अधिक युवा प्रशिक्षण लेकर रोजगार से जुड़े है। इस वर्ष फूड एण्ड बेव्हरेज सर्विसेज तथा हाउसकीपिंग ट्रेडों में 42 युवा प्रवेश ले चुके है। जबकि कॉमी सेफ ट्रेट का प्रशिक्षण 8 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। तीनों ट्रेडों में प्रवेश अभी भी जारी है।
टाटा स्ट्राइव के केन्द्रीय प्रबंधक विनय ठाकुर ने बताया कि टाटा स्ट्राइव के माध्यम से कॉमी सेफ, फूड एण्ड बेव्हरेज सर्विसेज तथा हाउसकीपिंग ट्रेडों में प्रशिक्षण के इच्छुक युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण, किताबें, वर्दी, आवास, भोजन एवं अन्य जरूरी सुविधाओं सहित प्रशिक्षण पूरा करने के उपरांत देश के जाने माने पांच सितारा होटल ताज, फन, क्लार्क जैसी बडी संस्थानों में प्लेसमेंट भी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाउसकीपिंग एवं फूड एड बेव्हरेज सर्विस ट्रेड में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता 10वीं पास और उम्र 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। इसमें 13 सप्ताह तक पाठृयक्रम और 4 सप्ताह का नौकरी प्रशिक्षण दिया जाता है। जबकि कॉमी शेफ ट्रेट के लिए शैक्षिक योग्यता कम से कम 8वीं पास व उम्र 18 से 30 वर्ष है। इस ट्रेट में 13 सप्ताह का पाठ्यक्रम और आठ सप्ताह का नौकरी प्रशिक्षण दिया जाता है। पाठ्यक्रम लड़के व लड़कियों के लिए उपलब्ध है। टाटा स्ट्राइव सेंटर में सेंटर मोबिलाइजर विटेन्द्र सिंह नेगी, फूड एड बेव्हरेज सर्विसेज फेसलिटेटर विनोद कार्की, कॉमी सेफ फेसलिटेटर आशोक कुमार व हिमांशु वर्त्वाल द्वारा विभिन्न ट्रेडों में युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। रोजगार की राह देख रहे इच्छुक युवा अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 9536376331 व 7830802016 पर भी संपर्क कर सकते है।