पौड़ी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा इस माह के अन्त में ग्राम मरखोड़ा, विकास खण्ड खिर्सू, तहसील श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर को लेकर सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल इन्दु शर्मा ने आज शिक्षा, स्वास्थ्य, श्रम, समाज कल्याण, उरेडा, जल संस्थान समेत संबंधित रेखीय विभागों के साथ तैयारी बैठक ली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय पौड़ी में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने सभी रेखीय विभागों को शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये।
शिविर में सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में संबंधित विभागों के फार्म भरवाने, संचालित योजनाओं की जानकारी समेत विभागों की ओर से जारी होने वाले प्रमाण-पत्रों को भी मौके पर ही बनाया और वितरित किया जाएगा। विभागों द्वारा बताया गया कि सरकारी योजनाओं से लोगों को लाभांवित करने में बैंकों की भूमिका उदासीन है। जिस पर सिविल जज ने बैंकों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिविर में बैंकों द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने रेखीय विभागों को स्टाॅल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ लोगों को मुहैया कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने सभी विभागों को समन्वय बनाकर योजनाओं और उससे लाभ प्राप्त करने के जरूरी दस्तावेजों के चार्ट को भी स्टाॅल पर उपलब्ध रखने को कहा। कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते लंबे समय से विधिक शिविर का आयोजन नहीं हो पाया, लेकिन अब इस फरवरी माह के अन्त में खिर्सू ब्लाॅक के मरखोड़ा में विधिक शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिविर में अधिक से अधिक लोगों को लाभ प्राप्त हो सके इसके लिए पैरालीगल वाॅलेंटियर्स को अभी से जन-जागरूकता अभियान संचालित करने के निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने सभी रेखीय विभागों के साथ-साथ सीएससी संचालकों को भी शिविर में उपस्थित होने को कहा है।
इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोरा, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक कुंवर सिंह रावत, परियोजना अधिकारी उरेडा शिव सिंह मेहरा, डीआईसी कोटद्वार मधु सिंह रावत, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कबूल चंद, सहायक अभियंता जल संस्थान कृष्ण कांत व पंकज पटेल तथा श्रम विभाग कोटद्वार कमल कुमार उपस्थित रहे।
Discussion about this post