कोटद्वार । विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कौडिया में समाज के कमजोर वर्ग के लिए बनाये गये बारातघर का निर्माण कार्य पूरा न किये जाने पर पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने रोष व्यक्त किया है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक पर जनकल्याणकारी योजनाओं पर जानबूझकर रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया।
पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर हेमलता नेगी ने कौडिया में निर्माधीन बरातघर का निरीक्षण करते हुए कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उनके अथक प्रयास से वर्ष 2015-16 में कौडिया में अनुसूचित जाति, जनजाति सहित कमजोर तबके के लोगों के लिए शादी समारोह सम्पन्न करने के लिए 19 लाख 82 हजार की लागत से एक बारातघर स्वीकृत करवाया था, उक्त धनराशि से बारातघर का पूरा ढांचा बनकर तैयार भी हो गया था, लेकिन प्रदेश में सरकार बदल जाने से उक्त बारात घर में अभी तक खिड़की, दरवाजे तथा प्लास्टर तक नहीं हो पाया है, जिससे कौडिया क्षेत्र के गरीब तबके के लोग उक्त बारातघर का लाभ नहीं उठा पा रहे है.
पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने क्षेत्रीय विधायक पर अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों के साथ घोर अन्याय करने का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक की लापरवाही से उक्त बारातघर का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है, जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान ही विभाग को बारातघर के लिए धनराशि प्रदान कर दी गयी थी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में रोड़ा अटकाना क्षेत्रीय विधायक की फितरत बन गयी है।
Discussion about this post