कोटद्वार । भाजपा महिला मोर्चा के जिला व नगर स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक नगर अध्यक्ष बीना रावत की अध्यक्षता में की गई । बैठक मैं भाजपा के चार साल के कार्यों पर समीक्षा की गई ।वहीं डॉ हरक सिंह रावत को पुनः कोटद्वार से प्रत्याशी बनाने की मांग भी की गई ।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि डॉ. हरक सिंह रावत सदैव उपलब्ध व सहयोगी प्रवृत्ति के व्यक्ति है। श्रमविभाग के कर्मकार बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुये उन्होंने श्रमिको के लिए अनेक कल्याणकारी योजना शिक्षा, प्रसूती विवाह से लेकर अंतिम संस्कार तक की योजनाये लागू की। कोरोना काल में पौड़ी गढ़वाल के प्रभारी के रूप में उन्होंने केवल कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में राशन किट का वितरण जरूरतमंद को कराया।
कोरोना काल में नगर निगम के कर्मचारियों, पुलिस चिकित्साकर्मी पर्यावरण मित्रों को पीपीई किट, मास्क सैनेटाइजर उपलबध कराये, नगर निगम को पर्यावरण बोर्ड से 25 लाख नगर तथा 10000 लीटर सैनेटाइजर निगम को उपलब्ध कराया। विकास कार्यों के रूप में कोटद्वार कार्बेट रिसेप्सन सेंटर का निर्माण, पाखरौ टाइगर सफारी, पुराने हरिद्वार रोड पर निर्माणाधीन व प्रस्तावित तीन पुलों का निर्माण, लालढ़ाग चिल्लरखाल मार्ग पर बनने वाले मार्ग निर्माण में आने वाली न्यायिक दिक्कतों का प्रदेश व केन्द्र सरकार से समाधान कराने, कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज आयुर्वेदिक शोध केन्द्र का प्रस्ताव तैयार कराने से लेकर कोटद्वार से श्रीनगर तक डबल लेन सड़क का प्रस्ताव केन्द्र सरकार से स्वीकृत कण्वाश्रम में जू निर्माण की योजना, खोह व मालन नदी में जल संरक्षण व संवर्धन के लिये झील का प्रस्ताव तैयार कराना, क्षेत्र के लिए ऐसे कार्य है जो केवल विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार नहीं अपितु पूरे जनपद व उत्तराखण्ड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये ऐतिहासिक होंगे।
इसके अतरिक्त सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में वन्यजीवों से होने वाले फसल व मानव दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हाथी सुरक्षा दिवार का प्रस्ताव तैयार करावाना, खोह नदी से होने वाले भू कटाव को रोकने के लिए स्थाई सुरक्षा दीवार का बनाया जाना ये ऐसे कार्य है जो वनमंत्री के अलावा अन्य किसी के बूते की बात नहीं थी। उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने वन मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया व अपेक्षा करते हुए कहा कि डॉ. हरक सिंह रावत वर्ष 2022 में भी प्रत्यासी बने तथा सभी कार्यकर्ता उनके विजय संकल्प को लेकर मैदान में उतरेंगे। इस मौके पर रानी नेगी, बीना रावत, आशा डबराल, शशि बाला केष्टवाल, रेनू कोटनाला, पूनम थपलियाल, शशि नैनावाल, रश्मि सिंह, ममता देवरानी, गायत्री भट्ट आदि मौजूद रहे।
Discussion about this post