कोटद्वार । पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक अपर कालाबढ़ में संपन्न हुई। बाहरी लोगों के द्वारा देश की अंदरुनी मुद्दों पर हस्तक्षेप की कड़ी निंदा की गई। तथा विशेष मंत्रालय से मांग की गई कि भविष्य में ग्रेटर थन वर्क रिहाना मियां खलीफा जैसे लोगों को चिन्हित करके भारत में प्रवेश न दिया जाए। अकल्पनीय निर्णयों के परिणामों स्वरूप मोदी जी की छवि विश्व पटल पर नंबर एक पर है। और इन बिपक्षी नेताओं का गठबंधन को देश की फिक्र नही है फिक्र है तो केवल अपनी। ये लोग सभी समझते हैं कि जब तक मोदी है, तब तक इन देश के भ्रष्टाचार नेताओं की और भी पोल खुलती जायेंगी। किसान बिल के लाभ विदेशी राष्ट्र वाले भी समझ रहे हैं। और देश की जनता व किसान सभी समझ रहे हैं। विरोधी नेताओं ने 26 जनवरी कांड की निंदा तक नहीं कि देश की संप्रभुता और एकता को बर्बाद करने के लिए यह लोग अराजकता का माहौल बना रहे हैं यह इनकी चरित्र में गिरावट को दर्शाता है।राष्ट्र अगर सुरक्षित रहेगा तभी इनकी नेतागिरी होगी। गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, कैप्टन सी पी डोबरियाल, अनूप बिष्ट , सुभाषचंद्र कुकरेती, बलवान सिंह रावत,उमेश सिंह चौधरी, सुरवीर खेतवाल, कैप्टन सुरेंद्र सिंह नेगी, कैप्टन हशवन्त सिह बिष्ट,सतेन्द्र सिंह रावत, गोपाल सिंह नेगी, कैप्टेन सीपी धोलिया,कैप्टन एस के नोगाईं तेजपाल सिंह बिष्ट मुख्य उपस्थित रहे।
Discussion about this post