लक्सर : उप जिलाधिकारी लक्सर शैलेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में आज तहसील लक्सर में शुगर मिल लक्सर एवं गन्ना के वाहनों से उत्पन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापार मंडल द्वारा समस्या उठाई गई की गन्ना से भरे हुए ओवरलोड वाहन वाहनों पर रोक लगाई जाय। इस संबंध में एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी ने सचिव गन्ना सहकारी समिति लक्सर तथा महाप्रबंधक शुगर मिल लक्सर को निर्देशित किया गया की तोल केंद्रों से ही ओवरलोड की समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए । साथ ही शुगर मिल के प्रवेश द्वार एवं मिल के तौल केंद्र में भी ओवरलोड वाहनों को वापस करते हुए या सचेत करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस संबंध में पुलिस विभाग को भी निर्देशित किया गया कि प्रवर्तन की कार्रवाई पर बल देते हुए ओवरलोडिंग रोका जाए।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लक्सर द्वारा बैठक में मुद्दा उठाया गया कि शुगर मिल लक्सर के द्वारा किसानों को मैलीको सब्सिडी में बेचा जा रहा है और मैली के भरे वाहन ओवरलोड माल लेकर सड़कों पर मैंली को गिराते हैं जिसमें वर्षा और पाला आदि गिरने से फिसलने की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस संबंध में महाप्रबंधक शुगर में लक्सर को निर्देशित किया गया कि तत्काल ओवरलोडिंग रोकी जाए ।
ट्रक यूनियन जसवीर सिंह द्वारा बैठक में मुद्दा उठाया गया कि गन्ना से भरे हुए वाहन बाजार में खड़े रहते हैं क्योंकि शुगर मिल का प्रवेश द्वार अत्यंत संकरा है और शुगर मिल द्वारा पूर्व वर्षों की भांति निर्धारित मार्ग से गन्ने से भरे वाहनों को प्रतीक्षा में खड़ा नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में महाप्रबंधक शुगर मिल लक्सर तथा पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि तत्काल पूर्व वर्षों की भांति शुगर मिल एरिया में ही वाहनों को प्रतीक्षा हेतु खड़ा किया जाए। किसी भी दशा में बाजार में वाहनों को खड़ा न किया जाए और जाम की समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
अध्यक्ष व्यापार मंडल अतुल गुप्ता द्वारा शुगर मिल लक्सर द्वारा क्षेत्र में गंदगी फैलाने का मुद्दा उठाया गया इस संबंध में महाप्रबंधक शुगर मिल लक्सर को निर्देशित किया गया कि सफाई का विशेष प्रबंध किया जाए और किसी भी दशा में गंदगी व दुर्गंध को रोकने के लिए तत्काल प्रयास किए जाए। बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लक्सर गौहर हयात, महाप्रबंधक शुगर मिल लक्सर अजय खंडेलवाल, प्रबंधक शुगर मिल लक्सर पंकज सक्सेना, सचिव गन्ना सहकारी समिति लक्सर गौतम नेगी, खंड विकास अधिकारी लक्सर मनमोहन सिंह रावत, अध्यक्ष व्यापार मंडल लक्सर अतुल गुप्ता, ट्रक यूनियन जसवीर सिंह और महामंत्री राजेंद्र वर्मा, कोषाध्यक्ष व्यापार मंडल लक्सर सेवाराम बंसल तथा चौकी प्रभारी संजय रावत द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
Discussion about this post