-
STF द्वारा उत्तराखण्ड राज्य से फरार रू. 10000/-( दस हजार ) लूट के ईनामी अपराधी की होसुर, जिला कृष्णागिरी, तामिलनाडु से गिरफ्तारी ।
देहरादून : ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत विगत दिनों स्पेशल टास्क फोर्स STF उत्तराखण्ड द्वारा ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद देहरादून के थाना रायपुर की पुलिस के साथ की गई संयुक्त कार्यवाही में जनपद देहरादून के तीन थानों ऋषिकेश, रायपुर एवं थाना डोईवाला में पंजीकृत मु.अ.सं. 394/17, मु.अ.सं. 20617 मु.अ.सं. 236/17 एवं जनपद हरिद्वार के थाना कलियर के मु.अ.सं. 142/17 धारा 392/411 भादवि में विगत 04 वर्षो से फरार चल रहे 10,000/- के ईनामी अपराधी को 04 फरवरी 2021 को तामिलनाडु से गिरफ्तार किया गया ।
24 जुलाई 2017 को थाना थाना ऋषिकेश के क्षेत्र रामनगर टाण्डा से, 15 अगस्त 2017 को जनपद देहरादून के थाना डोईवाला के क्षेत्र कुआवाला से एवं 18 अगस्त 2017 को जनपद देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत सोड़ासरोली से ट्रैक्टर ट्रालियॉ चोरी कर ली गई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना ऋषिकेश, डोईवाला एवं रायपुर पर अलग-अलग मुकदमें पंजीकृत किये गये थे। उक्त के अतिरिक्त जनपद हरिद्वार के थाना कलियर क्षेत्र में 01 अगस्त 2017 को नफीरा नाम के व्यक्ति से एक ट्रैक्टर ट्राली एवं उसके पास से रू. 88000/- की लूट की गई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना कलियर पर लूट का एक मु.अ.सं. 142/17 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था।
उपरोक्त ट्रैक्टर चोरी /लूट की घटनाओं में संलिप्त उक्त गिरोह के 03 सदस्य पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके है। गिरोह का सरगना अपराधी अभियुक्त जान मुहम्मद ने उत्तर प्रदेश राज्य से सुदूर दक्षिण राज्य तामिलनाडु में अपने छिपने का ठिकाना बनाया हुआ था, जिससे वह गिरफ्तारी से बच सके। उक्त फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आईजी गढ़वाल द्वारा नकद पुरूस्कार घोषित किया गया है। STF के इंस्पेक्टर जवाहर लाल की टीम को सूचना मिली थी कि, मुजफ्फरफ्नगर का शातिर अपराधी जॉन मोहम्मद दक्षिण भारत में कही छुपा हुआ है, टीम द्वारा कुछ दिनों तक रेकी कर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि, उपरोक्त इनामी बदमाश तामिलनाडु के कृष्णागिरी के हासुर ग्राम में अपनी पहचान बदलकर कुछ सालों से रह रहा है ।
प्रभारी स्पेशल टास्क फोर्स STF उत्तराखण्ड द्वारा STF व देहरादून पुलिस की संयुक्त टीम बनाते हुए उक्त ईनामी बदमाश की गिरफ्तारी हेतु टीम को तामिलनाडु भेजा गया, जिस पर आज 04 फरवरी 2021 की प्रातः स्पेशल टास्क फोर्स STF एवं रायपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की कार्यवाही करते हुए चार साल से फरार रू. 10,000/- के ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
जॉन मुहम्मद पुत्र उर्फ जाना पुत्र इस्लामुददी्न निवासी मूसा शेर नगर, थाना नई मण्डी, मुजफ्फनगर उ.प्र. हाल निवासी मकान न. 1, ऐलकामना, कृष्णागिरी, तामिलनाडु।
पूछताछ :-
गिरफ्तार अभियुक्त जॉन मोहम्मद द्वारा पूछ-ताछ के दौरान बताया कि, वर्ष 2017 में जनपद देहरादून के थाना रायपुर, डोईवाला, ऋषिकेश में ट्रैक्टर चोरी तथा जनपद हरिद्वार के थाना कलियर में ट्रैक्टर एवं उसके ड्राईवर से रूपये लूटने की घटना में वह अपने अन्य साथियों के साथ शामिल था। अभियुक्त ने पूछ-ताछ के दौरान यह भी बताया कि, उसके अन्य साथी गिरफ्तार हो चुके हैं परन्तु वह गिरफ्तारी से बचने के लिए तामिलनाडु आ गया था, जिससे कि, वह पुलिस की गिरफ्त् मे न आ सके।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1-मु.अ.सं.236/17 धारा 379/411 थाना डोईवाला, देहरादून।
2-मु.अ.सं.274/17 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना डोईवाला, देहरादून।
3-मु.अ.सं.206/17 धारा 379/411 थाना रायपुर, देहरादून।
4-मु.अ.सं.394/17 धारा 379/411 थाना ऋषिकेश, देहरादून।
5-मु.अ.सं.142/17 धारा 392/411 थाना कलियर, हरिद्वार।
6-मु.अ.सं.1310/16 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम, नई मण्डी मुज्जफर नगर उ.प्र.
7-मु.अ.सं. 504/17 धारा 379 थाना पुरकाजी मुजफरनगर थाना कलियर, हरिद्वार।
गिरफ्तारी टीम :-
1-उप निरीक्षक सुमेर
2-आरक्षी देवेन्द्र ममगई
3-आरक्षी सुधीर केसला।
सबसे पहले खबर के लिए पेज को लाइक करें https://www.facebook.com/liveskgnews
यह भी पढ़ें : ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा की सर्जिकल स्ट्राइक ने तोड़ी नकली दवा कारोबारियों की कमर
यह भी पढ़े : STF का नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन, 10 लाख की स्मैक के साथ 02 को किया गिरफ्तार



Discussion about this post