कोटद्वार / गढ़वाल : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लगाये गये लॉकडाउन में राधा कृष्ण ट्रस्ट की संस्थापक एवं प्रसिद्ध समाजसेवी अभिनेत्री उर्मिला कंडवाल के द्वारा बेजुबानो की सेवा करने के जज्बा सराहनीय है. कोरोना महामारी के समय आम जनता का ही नहीं बल्कि बेजुबानों का भी ध्यान रख रहे है । पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए सरकार हर संभव मदद कर रही है । तो वहीँ बेजुबानो के सामने भी खाने का संकट खड़ा हो गया है जिसमें अभिनेत्री उर्मिला कंडवाल के द्वारा लगातार चारे की व्यवस्था कर गौवंश एवं पशुओ को चारा खिला रहे है.
कोरोना महामारी के चलते अचानक लगे लॉकडाउन में आम आदमी ही नहीं, बल्कि बेजुबान जानवर (पशु और कुत्ते) भी दिक्कत में आ गए थे। उन्हें खाने से लेकर पीने के लिए पानी तक नहीं मिल पा रहा है। प्रशासन की ओर से अपने स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। लेकिन फिर भी कई इलाकों में बेजुबानों का बुरा हाल है। इसमें समाज सेवी लोग व पुलिस भी सहयोग कर रही हैं, जिससे उक्त जानवरों का जीवन भी सामान्य तरीके से चलता रहे। अभिनेत्री उर्मिला कंडवाल के द्वारा लॉकडाउन में लगातार गौवंश एवं अन्य पशुओ के लिए चारे की व्यवस्था पहले दिन से ही लगातार की जा रही है. बेजुबान जानवर भूखे न रहे इसके लिए अभिनेत्री उर्मिला कंडवाल लगातर चारे की व्यवस्था कर पशुओ को चारा खिला रहे है.
पशुओ के लिए चारे की व्यवस्था
लॉकडाउन में लगातार गौवंश एवं अन्य पशुओ के लिए चारे की व्यवस्था पहले दिन से ही लगातार की जा रही है. बेजुबान जानवर भूखे न रहे इसके लिए अभिनेत्री उर्मिला कंडवाल लगातर चारे की व्यवस्था कर पशुओ को चारा खिला रहे है. जिसमे प्रशासन से भी सहयोग मिल रहा है जिसके साथ ही अभिनेत्री उर्मिला कोटद्वार बीईएल रोड, झंडीचौड, सिद्धबली मन्दिर रोड एवं जौनपुर सहित कोटद्वार में पशुओ को चारा उपलब्ध करा रही है. जिसमे कुछ हिस्सा प्रशासन का है तो बाकी वह अपने खर्चे से पशुओ के चारे की व्यवस्था कर रही है.
कुत्तो के लिए भोजन की व्यवस्था
अभिनेत्री उर्मिला कंडवाल के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लगाये गये लॉकडाउन में कुत्तो के भोजन की व्यवस्था की जा रही है. लॉकडाउन में कुत्ते भूखे न रहे इसके लिए ब्रेड, खिचड़ी, दलिया बनाकर कुत्तो को खिला रहे है. लॉक डाउन में अपने खर्चे से अभिनेत्री उर्मिला बेजुबानो की सेवा करने का यह नेक कार्य सराहनीय है.
पुलिस को भी दिए मास्क
राधाकृष्ण ट्रस्ट की संस्थापक समाजसेवी अभिनेत्री उर्मिला कण्डवाल ने पुलिस की मदद के हाथ आगे बढाये है। अभिनेत्री उर्मिला कण्डवाल ने अच्छी क्वालिटी कॉटन के पांच सौ मास्क बनाये। मास्क बनाने के बाद महिला ने पुलिस मुख्यालय में फोन किया कि वह पुलिस को मास्क देना चाहती है। जिसके बाद पुलिस ने उनके के घर पंहुच कर मास्क लिए.
Discussion about this post