उत्तरकाशी : कोरोना वायरस उत्तराखंड से आज राहत वाली खबर नहीं है। उत्तराखण्ड राज्य में 01 नया मामला सामने आया हैं। जिसके बाद उत्तराखंड राज्य में अब कुल मामले बढ़कर 68 हो गये हैं।
उत्तरकाशी जिले में कोरोना का पहला मामला सामने आ गया है, जिससे हड़कंप मच गया है। मामले की पुष्टि सीएमओ डॉ। डीपी जोशी ने की है. प्रदेश में कोरोना के 68 मामले सामने आ चुके हैं। उत्तरकाशी में अभी तक एक भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया था जहां लोगों में राहत थी।
जानकारी मिली है कि कोरोना पॉजीटिव युवक कुछ दिन पहले गुजरात के सूरत से अपने गाँव लौटा था।जिसे क्वारंटीन किया गया था और उसका ब्लड सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था।जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय युवक उत्तरकाशी जनपद के डुंडा विकासखंड का रहने वाला है।जिसके पूरे परिवार को क्वारन्टीन कर दिया गया
Discussion about this post